पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने व्यक्ति का गला काटा, और खून पी गया

विजय एवं मारेश के बीच, कथित प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी ने मारेश का गला काट दिया और गले से निकलने वाले खून को पीना शुरू कर दिया।

जून 26, 2023 - 21:03
 0  38
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने व्यक्ति का गला काटा, और खून पी गया

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुका में पत्नी से प्रेम प्रसंग की आशंका में पति द्वारा एक व्यक्ति का गला काटकर खून पीने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि उसे घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो से मिली। उसने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार यह घटना 19 जून की है और हमले में पीड़ित की जान बच गई है। उसने कहा कि आरोपी विजय और पीड़ित मारेश एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं तथा विजय को संदेह था कि मारेश का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
 
उसने बताया कि विजय अपने रिश्तेदार जॉन बाबू के साथ मारेश को 19 जून को किसी काम का बहाना बनाकर सिद्धपल्ली में एक सुनसान स्थान पर ले गया। पुलिस ने बताया कि उस स्थान पर विजय एवं मारेश के बीच, कथित प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी ने मारेश का गला काट दिया और गले से निकलने वाले खून को पीना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान जॉन बाबू इस पूरे घटना का वीडियो अपने फोन से रिकॉर्ड करता रहा। पुलिस ने आगे बताया कि विजय और जॉन बाबू के घटनास्थल से चले जाने के बाद मारेश स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा। उसने बताया कि घटना की जानकारी मिलने और वीडियो सामने आने के बाद मारेश का पता लगाया गया और उसका बयान दर्ज किया गया। इसके बाद विजय और जॉन बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow