‘UPA के कारनामे छिपाने के लिए INDIA नाम रखा’ - PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी एकता वाली कवायद पर जोरदार हमला किया गया। जोर देकर कहा गया कि यूपीए के कारनामे छिपाने के लिए INDIA नाम रख दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। उनकी तरफ से वहां पर एक और एयरपोर्ट की सौंगात दी गई। उस कार्यक्रम में पीएम मोदी की तरफ से जनता को संबोधित भी किया गया। उस समय उनकी तरफ से एक बार फिर विपक्षी एकता वाली कवायद पर जोरदार हमला किया गया। जोर देकर कहा गया कि यूपीए के कारनामे छिपाने के लिए INDIA नाम रख दिया गया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपना बदला था। उसने अपना इंडिया देश को लूटने के लिए रखा था। पीएम ने बोला कि देश के विकास से कुछ लोगों को दर्द हो रहा है। इन भ्रष्टाचारियों ने अपनी जमात का नाम भी बदल डाला है। लेकिन मैं साफ कर दूं कि इनके पाप पुराने हैं, तौर-तरीके वहीं हैं। बस नाम बदल दिया गया है।
संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि इस देश से भ्रष्टाचारियों को , परिवारवादियों को क्विट कर देना चाहिए, जैसे क्विट इंटिया आंदोलन ने देश को जोश से भर दिया था।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?