IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ी के न खेलने पर बौखलाए इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने नहीं दे रहा है.
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने नहीं दे रहा है.बता दें कि जब आईपीएल का आगाज हुआ था तो पाकिस्तान के खिलाडी़ भी इस लीग में खेलते दिखे थे लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से बीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर दिया था. 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने टाइम्स रेडियो के साथ इंटरव्यू में अपनी बात कही है. उन्होंने अपनी बात इस मुद्दे पर रखते हुए कहा कि, 'मुझे यह अजीब लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों को (IPL में उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देकर) अपना अहंकार दिखा रहा है. यह केवल अहंकार की गंध है.'
इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए ये भी कहा है कि, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब 'अहंकारी' हो गया है क्योंकि वहां 'काफी फंड' उसे मिल रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध. भारत अब जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में सामने आया है, उससे उसमें बहुत अहंकार भर गया है. बहुत अधिक धन मिलने के कारण भारतीय बोर्ड अहंकारी की तरह व्यवहार कर रहा है. वो हुक्म चलाते हैं कि उन्हें किसके साथ खेलना है और किसने साथ नहीं'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?