चीन जापान मित्रता
चीन और जापान के बीच शांति एवं मित्रता समझौते के 45 वर्ष हो गये हैं.
दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव चलता रहता है, लेकिन दोनों के बीच भरपूर व्यापार होता है. चीन जापान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है.
दोनों देशों के बीच व्यापार में 1972 और 2022 के बीच लगभग 113 गुना की बढ़ोतरी हुई है. साल 2021 में दोनों देशों के बीच 38.4 ट्रिलियन येन का व्यापार हुआ था. जापान के विदेश मंत्री योशिमाशा हयाशी चीन के दौरे पर हैं.
इस चित्र में उनके साथ चीन के स्टेट काउंसिलर एवं विदेश मंत्री किन गांग हैं.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?