पश्चिमी एशिया की जिओ पॉलिटिक्स

अप्रैल 10, 2023 - 13:56
 0  35
पश्चिमी एशिया की जिओ पॉलिटिक्स

फ़ास्ट पेस जियो-पॉलिटिक्स इन वेस्ट एशिया...

 इस चित्र में यमन के हूथी प्रतिनिधि सऊदी डिप्लोमैटों से मिल रहे हैं. सऊदी राजदूत भी हैं. आठ साल पहले सऊदी अरब ने यमन के गृह युद्ध में हस्तक्षेप किया था और पश्चिम ने ख़ूब हथियार दिये थे. नतीज़ा यह हुआ कि यमन दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी बन गया. इसी युद्ध में कथित शांति समर्थक और आधुनिक उदारवाद के नायक बराक ओबामा ने अपने ड्रोनों का परीक्षण किया था. ढंग से जाँच हो, तो वह व्यक्ति युद्ध अपराधी सिद्ध होगा. बहरहाल, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ईद से पहले यमन में शांति समझौता हो जाएगा. अब जब सऊदी अरब और ईरान में मैत्री हो रही है, यमन में शांति के लिए प्रयास हो रहे हैं, सीरिया को अरब शिखर सम्मेलन के लिए सऊदी अरब बुलाया जा रहा है, तो अमेरिका पश्चिम एशिया में परमाणु पनडुब्बी भेज रहा है.

(चित्र: सऊदी मीडिया से साभार)

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow