करीना कपूर ने सेल्फी लेने आई फैन को किया इग्नोर
करीना कपूर ने सेल्फी लेने आई फैन को किया इग्नोर:बिहेवियर देख यूजर्स कर रहे ट्रोल
करीना कपूर को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में वह एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दीं एयरपोर्ट पर करीना को देख एक फैंस उनके पास सेल्फी लेने पहुंची, लेकिन करीना उसे नजर- अंदाज करते हुए निकल गईं।
करीना ने व्हाइट मैचिंग ट्रैक सूट पहन रखा है। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स और व्हाइट शूज के साथ कम्पलीट किया है। इस दौरान करीना को देख एक फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पीछे दौड़ी, लेकिन करीना उसे इग्नोर करके चली जाती हैं।
करीना का ये बिहेवियर उनके फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोंगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू दिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, आप फैंस के बिना कुछ नहीं है करीना'। दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मोस्ट रुडेस्ट सेलेब करीना कपूर'।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?