जी परमेश्वर, एमबी पाटिल समेत ये विधायक बनेंगे मंत्री, आज लेंगे शपथ
जी परमेश्वर, एमबी पाटिल समेत ये विधायक बनेंगे मंत्री, आज लेंगे शपथ
कर्नाटक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम फाइनल होने के बाद आज शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है। सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डी के शिवकुमार समेत कई विधायक आज नए मंत्रिमंडल के लिए शपथ लेंगे। इन विधायकों में कांग्रेस विधायक डॉ जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।
शपथग्रहण में इन नेताओं को निमंत्रण, विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश
कांग्रेस ने कर्नाटक में जीत के बाद शपथग्रहण समारोह के जरिए विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस ने कई विपक्षी पार्टियों के नेता को शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा है। इनमें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसी चीफ फारूक अब्दुल्ला को न्योता भेजा है। इसके अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, सीपीआई महासचिव डी राजा, सीपीआई-एम के महासचिव सीताराम येचुरी और सपा चीफ अखिलेश यादव को भी बुलाया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी आमंत्रित किया गया है।
इन नेताओं को नहीं मिला न्योता
कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम केसीआर, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा बसपा चीफ मायावती को नहीं बुलाया है।
कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:30 बजे होगा। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?