कविता
मुझे ठीक से याद है
वो लड़का
जो घंटों अपना कमरा
साफ किया करता था
जब तलक कमरे नहीं आते थे तुम।
वो लड़का जो था तुम्हारा
आजकल कविताएँ लिख कर
फिर पन्ने साफ करता है
जब तलक
कविताओं में नहीं आते हो
तुम।।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?