इंग्लैंड के डार्लिंगटन से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शख्स नशे में गर्लफ्रेंड से शारीरिक संबंध बना रहा था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड का गला दबा दिया जिस वजह से उसकी मौत हो गई. टेसाइड क्राउन कोर्ट ने शख्स को दोषी करार देते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई.
हालांकि इस पर अटॉर्नी जनरल ने सवाल खड़े किए और उनके हस्तक्षेप के बाद शख्स की सजा बढ़ाई जा सकती है. पिछले महीने टेसाइड क्राउन कोर्ट ने 32 साल के सैम पायबस को अपनी गर्लफ्रेंड सोफी मॉस की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए 4 साल 8 महीने की सजा सुनाई थी.
सैम पायबस पहले से शादीशुदा है. जबकि सोफी 33 साल की थी और दो बच्चों की मां थी. अटॉर्नी जनरल ने इस मामले में शख्स को मिली जेल की सजा को अनुचित रुप से उदार बताया और अपील की है कि उसकी सजा बढ़ाई जाए. अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा- मैं पुष्टि कर सकता हूं कि अटॉर्नी जनरल ने सैम पायबस की सजा को अपील के लिए फिर से अदालत में भेज दिया है, क्योंकि वह सहमत हैं कि यह अनुचित रूप से उदार फैसला है.
बता दें कि इसी साल फरवरी में ब्रिटेन के डार्लिंगटन में सैम पायबस ने 24 बोतल बियर पी थी जिसके बाद वह सोफी के साथ उसके फ्लैट में शारीरिक संबंध बना रहा था. उसने इस दौरान लगभग 1 मिनट तक अपनी प्रेमिका का गला दबाए रखा, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.