'माणा’ गाँव अब देश का आखिरी गाँव नहीं बल्कि देश का पहला गाँव

अप्रैल 25, 2023 - 23:16
 0  32
'माणा’ गाँव अब देश का आखिरी गाँव नहीं बल्कि देश का पहला गाँव

देवभूमि उत्तराखंड का 'माणा’ गाँव अब देश का आखिरी गाँव नहीं बल्कि देश का पहला गाँव बन गया है। सीमा सड़क संगठन यानि (Border Roads Organization) ने उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसे सीमांत गांव माणा के प्रवेश द्वार पर ‘भारत का प्रथम गांव’ होने का साइन बोर्ड लगा दिया है। लिहाजा अब से माणा को देश के आखिरी गाँव के रूप में नहीं बल्कि प्रथम गांव के रूप में जाना जाएगा।’

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow