कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सिया ने चार शावकों को दिया जन्म
कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता सिया ने चार शावकों को दिया जन्म
मध्य प्रदेश के कूनो अभ्यारण में मादा चीता की मौत की खबर ने सभी को दुखी कर दिया था। लेकिन अब कूनो से ही खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर नामीबिया से आई मादा चीता सिया ने चार नन्हे शावकों को जन्म दिया है। कूनो नेशनल पार्क में सिया नाम की यह मादा चीता पिछले कई महीनों से प्रेग्नेंट थी और उसकी एक विशेष टीम के द्वारा निगरानी की जा रही थी और आज मादा चीता सिया ने 4 नए शावकों को जन्म दिया है। फिलहाल ये चारों शावक पूरी तरह से सुरक्षित है और एक विशेष टीम द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है।
बता दे कि 2 दिन पहले जिस तरीके से कूनो नेशनल अभ्यारण में एक मादा चीता साशा की मौत के बाद पूरे देश और मध्य प्रदेश में शोक की लहर छा गई थी, लेकिन आज कूनो अभ्यारण में मादा सीता सिया द्वारा चार शावकों को जन्म देने के बाद कूनो अभ्यारण से लेकर पूरे देश भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। नामीबिया से आई सिया ने 4 छात्रों को जन्म दिया है।
भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ा: CM
माता-पिता द्वारा चार शावकों को जन्म दिए जाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सफल प्रयासों से चीता की सुखद वापसी भारत में हुई है। मध्यप्रदेश चीता स्टेट बना है।आज कूनो नेशनल पार्क में चीता परिवार में चार नये शावकों के आगमन से हम समस्त मध्यप्रदेशवासी हर्षित एवं आनंदित हैं। यह हमारे लिए अत्यंत आनंददायी है कि कूनो में चीता परिवार बढ़ रहा है। वन विभाग, कूनो नेशनल पार्क, स्थानीय प्रशासन के सफल प्रबंधन से सुखद परिणाम मिले हैं। मैं वन विभाग की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिनकी देख रेख में भारत में चीता प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
बाड़ा क्रमांक 5 में एक ही स्थान पर केंद्रित थी सिया
मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 सप्ताह से सिया की गतिविधियां देखी जा रही थी। वो बाड़ा क्रमांक 5 में एक ही स्थान पर केंद्रित थी। इससे यह साफ हुआ कि संभवत: वह बच्चे को जन्म देने वाली है। बुधवार को जब यह शिकार के लिए निकली तो नामीबियाई चीता विशेषज्ञ इलाई वॉकर ने संबंधित स्थान पर सुरक्षित दूरी से देखने पर पाया कि मादा चीता सिया ने चार शावकों को जन्म दिया है।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बाडे में छोड़े गए थे चीते
बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। जिन्हें 50 दिन छोटे बाडे में क्वॉरेंटाइन रखने के बाद बड़े-बाडे में छोड़ा गया था। करीब 2 महीने पहले 3 फीमेल और दो मेल चीतों को एक बाड़े में छोड़ा गया था। इसी साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई थी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?