बैंड की धुन पर झूमने-नाचते नाते, रिश्तेदार व अन्य बारातियों के साथ घोड़ी पर बैठकर दूल्हा मैरिज गार्डन के दरवाजे पर पहुंचा। लड़की व लड़का पक्ष के तोरण मारने की रस्म की तैयारी कर रहे थे, तभी पता चला कि मेकअप के लिए गई दुल्हन ब्यूटी पार्लर से भाग गई है। दुल्हन का कहीं पता नहीं चला, कुछ देर में दुल्हन के स्वजन भी मैरिज गार्डन से चले गए और दूल्हा बैठा रह गया।
सोमवार की देर रात यह घटनाक्रम बेयर हाउस रोड स्थित आनंदी बाटिका मैरिज गार्डन में हुआ है। बताया गया है, कि सोमवार की रात इस मैरिज गार्डन में गर्ल्स स्कूल रोड संतोष वर्मा के बेटे दीपक उर्फ योगेश वर्मा और राजस्थान के बाड़ी निवासी ओमप्रकाश सोनी की बेटी शिल्पी सोनी की शादी होने वाली थी। शादी के लिए दुल्हन पक्ष के लोग बाड़ी से यहीं आए थे।
रात साढ़े 9 बजे के करीब दूल्हा बारात लेकर मैरिज गार्डन पहुंचा। इसी दौरान दुल्हन शिल्पी गंज स्थित एक ब्यूटी पार्लर में गई थी। ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने दूल्हे के भाई राहुल वर्मा को फोन कर बताया कि दुल्हन यहां से जबरन किसी के साथ गाड़ी में बैठकर चली गई। कुछ देर तक दुल्हन की खोज दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोग अपने स्तर पर करते रहे, इसके बाद दोनों पक्षों में गालीगलौज शुरू हुआ, नौबत हाथापाई तक आ गई, इसके बाद दुल्हन के माता-पिता व अन्य स्वजन भी मैरिज गार्डन को छोड़कर बाड़ी चले गए।
इसके बाद पूरी शादी की खुशियां, दुख व गुस्से में बदल गईं। शादी में शामिल होने आए नाते-रिश्तेदार व अन्य लोग बिना खाना खाए ही लौट गए। दूल्हा-दुल्हन के लिए जो लोग तोहफा लेकर आए वह भी अपने तोहफों के साथ वापिस लौट गए। बाक्स150 ग्राम सोने व हीरे की अंगूठी लेकर भागने के आरोपदूल्हे के भाई राहुल वर्मा ने कोतवाली थाने में मंगलवार की सुबह एक आवेदन दिया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि शाम 7 बजे दुल्हन शिल्पी ब्यूटी पार्लर गई थी।
"दुल्हन ब्यूटी पार्लर से किसी के साथ गई है, यह गहने ठगकर भागने जैसा मामला नहीं है, क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। यह मामला कुछ और है। दूल्हा पक्ष के लोगों ने आवेदन दिया है, दुल्हन पक्ष के लोगों से भी बात हुई है, वह भी मुरैना आकर अपना आवेदन देने की बात कह रहे हैं। यह बात भी पता चली है कि दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है। जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी।"