पुजारा की जगह बल्लेबाजी करने की योजना, रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान

अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में नम्बर तीन पर नाइट वॉचमैन बनकर बल्लेबाजी करने के लिए गए थे, उन्होंने आगे भी ऐसा करने की इच्छा जताई है।

फ़रवरी 12, 2023 - 04:12
 0  37
पुजारा की जगह बल्लेबाजी करने की योजना, रविचंद्रन अश्विन का चौंकाने वाला बयान

नम्बर तीन पर खेलना चाहूँगा

खुद ही नाइट वॉचमैन बनकर आए अश्विन ने कहा कि मुझसे किसी मौके पर बैटिंग करने के लिए जाने को लेकर पूछा जाता रहा है। इस टेस्ट में वह मौका आया था। मैंने खुद को प्रस्तुत किया। मैंने कहा कि 20 मिनट का खेल बचा हुआ है, मुझे नाइट वॉचमैन के रूप में जाने दो। यह मौका पाकर मुझे ख़ुशी हुई। मैं बल्लेबाजी कर सकता हूँ और मौका मिलने पर मैं हमेशा तैयार रहूंगा। पुजारा को मैं जानता हूँ, भविष्य में भी मैं ऐसा कर सकता हूँ।

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन चारों खाने चित कर दिया। मेहमान बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाए और एक-एक कर आउट होते चले गए। अश्विन ने पांच विकेट झटके। अपनी गेंदबाजी में उन्होंने रणनीति का जिक्र किया है। अश्विन ने बताया कि किस योजना के तहत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी की। उन्होंने नम्बर तीन पर खुद को बल्लेबाजी के लिए आजमाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

जडेजा जैसा पार्टनर मिलना अच्छी बात अश्विन के साथ जडेजा ने भी धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। जडेजा की भी उन्होंने तारीफ की। अश्विन ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूँ कि मेरे पास जडेजा जैसा गेंदबाजी पार्टनर है। अक्षर पटेल भी कोई साधारण गेंदबाज नहीं है। हमारे पास स्पिनरों का काफी अच्छा सेट है और हम अच्छी बल्लेबाजी भी करना जानते हैं। उल्लेखनीय है कि जडेजा और अक्षर पटेल ने पहली पारी में अर्धशतक जमाए थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow