शाहरुख़ खान ने खरीदी करोड़ों की नई रोल्स रॉयस, पहली बार सड़क पर आई नजर
शाहरुख़ खान की हाल ही में रिलीज हुई पठान को भारी सफलता मिली है और यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गयी है। शायद इसकी सफलता की वजह से एसआरके ने रोल्स रॉयस की यह कार खरीदी है।
बतातें चले कि रोल्स रॉयस की कारें कई तरह के कस्टमाइजेशन विकल्प के साथ आती है। कंपनी अपने कारों को हाथों से तैयार करती है जिस वजह से ग्राहक इसे अपनी पसंद के मुताबिक तैयार करवा सकते है। इसे मटेरियल से तैयार किया जाता है।
इसके सीट, डोर पैनल, डैशबोर्ड सहित कई चीजों को प्रीमियम मटेरियल से तैयार किया जाता है। रोल्स रॉयस कलनिन के इंजन की बात करें तो इसमें 6.75-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 571 एचपी का पॉवर व 850 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।
इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों पर पॉवर भेजने का काम करता है। इस एसयूवी को रोल्स रॉयस के अल्युमिनियम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो ड्राइविंग व कार के प्रदर्शन को बेहतर करने का काम करता है।
रोल्स रॉयस कलनिन ब्लैक बैज को वर्तमान में 8.20 करोड़ रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है और कई तरह के कस्टमाईजेशन आदि के बाद इसकी कीमत आसानी से 10 करोड़ रुपये तक चली जाती है। ऐसे में यह सबसे महंगी कारों में से एक बन जाती है।
शाहरुख़ खान के पास पहले से ही रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे मौजूद है। इसकी कीमत 7।60 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसमें 6.8-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमशः 458 बीएचपी और 750 न्यूटन मीटर है।
एसआरके के पास मौजूद इस सेडान का दो दरवाजें वाला वर्जन अब बंद किया जा चुका है। इसके साथ ही उनके पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, टोयोटा, रेंज रोवर जैसी कंपनियों की कारें भी है, साथ ही साथ वह हुंडई के ब्रांड एम्बेसडर भी है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?