सुप्रीम कोर्ट के 5 जज कोरोना संक्रमित हुए

जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है।

अप्रैल 23, 2023 - 12:04
 0  36
सुप्रीम कोर्ट के 5 जज कोरोना संक्रमित हुए

सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसमें सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई कर रहे जज जस्टिस एस रवींद्र भट भी शामिल हैं। बेंच के एक जज के कोरोना संक्रमित होने के बाद मामले की सुनवाई टल गई है।

पहले मामले की सुनवाई 24 अप्रैल यानी सोमवार को होनी थी, लेकिन शनिवार शाम को जानकारी सामने आई कि सोमवार को सुनवाई के दौरान दो जज जस्टिस संजय किशन कौल और रवींद्र एस भट मौजूद नहीं रहेंगे, इसलिए सुनवाई टाल दी गई है। अभी अगली सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं है।

जस्टिस एस रवींद्र भट के अलावा जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजटिव आई है। उधर, जस्टिस एस रवींद्र भट के कोरोना संक्रमित होने के बाद संविधान पीठ के 4 जजों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

बता दें कि सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई कर रही है। जिसमें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली शामिल हैं।

इससे पहले 20 अप्रैल को मामले में तीसरे दिन सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को कहा था कि वे सोमवार (24 अप्रैल) तक अपनी-अपनी बातें कोर्ट में रख दें, ताकि केंद्र और अन्य जवाबदेह पार्टियां अगले हफ्ते में अपना पक्ष रख सकें। इस दौरान सुनवाई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी।

20 याचिकाओं की मांग पर 20 अप्रैल को करीब 4 घंटे तक याचिकाकर्ताओं की ओर से दी गई दलीलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या शादी के लिए दो अलग जेंडर वाले पार्टनर्स का होना जरूरी है?

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow