जुगाड़ से बांध रखा था हेलमेट, पुलिस वाले ने पकड़ा

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने टोपीनुमा हेलमेट की स्ट्रेप टूट जाने पर उसे सिर पर टिकाए रखने के लिए ऐसा जुगाड़ किया कि पुलिस अधिकारी भी दंग रह गया।

अप्रैल 23, 2023 - 12:13
अप्रैल 23, 2023 - 12:13
 0  36
जुगाड़ से बांध रखा था हेलमेट, पुलिस वाले ने पकड़ा

कुछ लोग यातायात नियमों को तभी मानते हैं जब उन्हें सड़क पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिखता है या फिर कैमरा। जी हां, ये लोग पुलिस वाले को देखकर झट से हेलमेट पहन लेते हैं, और कैमरे को देखते ही वाहन की स्पीड भी कम कर लते हैं। ताजा वीडियो इसी से जुड़ा है। हम जानते हैं कि हममें बहुत से लोग हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि चालान से बचने के लिए पहनते हैं। तभी तो हम हेलमेट के नाम पर बस एक 'टोपी' पहन लेते हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने टोपीनुमा हेलमेट की स्ट्रेप टूट जाने पर उसे सिर पर टिकाए रखने के लिए ऐसा जुगाड़ किया कि पुलिस अधिकारी भी दंग रह गया। वैसे सच सच बताइएगा कि आपने तो कभी ऐसा कुछ नहीं किया। और हां, इस पूरे मामले पर अपनी राय भी कॉमेंट सेक्शन में लिखें।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बंदा मोटरसाइकिल पर बैठा है। उसके हेलमेट के जुगाड़ की वजह से पुलिस वालों ने रोक रखा है। दरअसल, बंदे ने हेलमेट को सिर पर टिकाए रखने के लिए उसे प्लास्टिक की रस्सी से बंधा हुआ है। मतलब, हेलमेट की स्ट्रेप टूट गई तो उसने इस जुगाड़ का सहारा लिया। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने पहले शख्स के जुगाड़ू हेलमेट को उतारा और फुर उसे एकदम ब्रांड न्यू हेलमेट पहनाकर इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पंजाब के लुधियाना शहर का है और वीडियो में नजर आ रहे पुलिस अधिकारी का नाम अशोक चौहान है जो कि एएसआई के पद पर तैनात हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow