अतीक अहमद के साथ उसके वकील को भी मिली उम्रकैद कारण जाने क्यों????
अतीक के साथ उसके वकील खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. उम्रकैद की सजा के बाद खान का एडवोकेट रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है.
कोर्ट के फैसले के बाद मंगलवार को खान सौलत हनीफ को भी जेल भेज दिया गया है. इस पूरे मामले में अतीक की तरफ से वकील दया शंकर मिश्रा मामले की पैरवी कर रहे थे. बता दें कि 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्या मामले में अतीक और उसका भाई अशरफ और दिनेश पासी आरोपी हैं. उमेश पाल इस मामले में गवाह थे. आरोप है कि उमेश पाल का अपहरण कर लिया गया और उसे अपना बयान वापस लेने के लिए मजबूर किया गया.
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद के साथ उसके वकील खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अपहरण के इस मामले में वकील खान सौलत हनीफ की मिलीभगत संदेह से परे साबित हुई. कोर्ट में साबित हुआ कि वकील खान सौलत हनीफ पहले से ही अतीक के चकिया कार्यालय में मौजूद था. उसके हाथ में एक कागज था जिसमें अतीक के समर्थन में बयान लिखा हुआ था.
यह भी साबित हुआ कि अतीक ने वकील के हाथ से एक कागज लेकर उमेश पाल को थमाया और ये कहा कि जैसा कागज पर लिखा है ठीक वैसा ही बयान कोर्ट में देना है. एमपी/एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश दिनेश चंद्र शुक्ला ने अपना फैसला सुनाते हुए ये कहा कि इससे कोर्ट में ये साबित हो गया कि वकील खान को पूरी योजना की पहले से ही जानकारी थी.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?