सिलकोंन वैली बैंक
अमेरिकी सिलिकॉन वैली बैंक दिवालिया हो गया है, जिसकी वजह से इस बैंक को बंद कर दिया गया।
इस बैंक के डूबने का असर सिर्फ अमेरिका पर ही नहीं, भारत पर भी होगा। जो कि शेयर मार्केट के धड़ाम होने से दिख भी रहा है। सिलिकॉन वैली बैंक कोर्पोरेशन एक अमेरिकी बैंक है जो कैलिफोर्निया में स्थित है।
यह एक विशेष बैंक है जो स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है। सिलिकॉन वैली बैंक संपत्ति के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक है।
इस बैंक ने भारत में लगभग 20 बड़े स्टार्टअप में निवेश किया है, पिछले साल अक्टूबर में भारत की स्टार्टअप कंपनियों ने सिलिकॉन वैली बैंक से करीब 150 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई थी।
भारत में सबसे अहम निवेश एसएएएस-यूनिकॉर्न आईसर्टिस में है। इसके अलावा ब्ल्यूस्टोन, पेटीएम, one97 कम्युनिकेशन्स, Paytmमॉल, नापतोल, कारवाले, शादी, इनमोबी और लॉयल्टी रिवार्ड्ज जैसे स्टार्टअप में बैंक का निवेश है। ये अमेरिका के इतिहास में 2008 के वित्तीय संकट के बाद अब तक का सबसे बड़ा फेल्योर हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?