मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई
मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई। तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ फ्लाइट से लेकर रवाना हुई।
यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। फर्जी वीडियो मामले में मनीष और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की रिमांड खत्म होने के महज चंद घण्टों के बाद मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाने की तैयारी चल रही है। मनीष कश्यप को कोर्ट के आदेश पर बिहार पुलिस तमिलनाडु लेकर जायेगी। ईओयू के बाद अब मनीष को तमिलनाडु में भी जवाब देना होगा। मनीष कश्यप को पटना के स्पेशल कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड दे दी गई है। इसकी पुष्टि ईओयू ने की है। ईओयू के मुताबिक तमिलनाडु पुलिस के आग्रह पर मनीष को बिहार पुलिस अपने साथ लेकर तमिलनाडु जाएगी। वहां उसे तमिलनाडु के कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर उसे रिमांड पर लेकर तमिलनाडु पुलिस पूछताछ करेगी।
मनीष कश्यप मूल रूप से बिहार के मझौलिया थाना अंतर्गत डुमरी-महनवा का रहने वाला है। स्कूलिंग वगैरह भी मनीष ने जिला मुख्यालय बेतिया से की है। शरुआती दिनों में मनीष स्थानीय मुद्दे के साथ गौ तस्करी के खिलाफ और हिन्दू पक्षकार के तौर पर वीडियो बनाया करता था। चनपटिया विधानसभा से चुनाव हारने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक चैनल खड़ा किया। जिसका नाम बाद में सच तक कर दिया गया। बताया जाता है कि मनीष के दादा स्वतंत्रता सेनानी थे, और पिता अभी भारतीय सेना में है।
तमिलनाडु पुलिस की ओर से किए गए 13 एफआईआर में से 6 में मनीष नामजद है। कृष्णागिरी, बरगस और त्रिपुर में मनीष कश्यप के खिलाफ मामले दर्ज हैं। केस में मनीष के साथ उसके यूट्यूब चैनल ’सच तक’ का भी नाम शामिल है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?