महिला से ठगी की कोशिश में दो फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार

फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक महिला से 1 लाख 20 हजार की ठगी करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने सांताक्रूज में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आसिफ शब्बीर सैयद (62) और शेरू मामू जफर (62) हैं।
पुलिस के अनुसार, ठगी की वारदात रविवार सुबह 9.30 बजे की है। शिकायतकर्ता केसर कोठारी (54) सांताक्रूज में हायलाइफ मॉल के पास पैदल चल रही थीं कि दो बाइकसवार पुलिसवालों ने उनसे संपर्क कर बातचीत शुरु कर दी। इन दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि आगे एक हत्या की वारदात हो गई है और इसलिये कीमती जूलरी पहनकर वहां जाना ठीक नहीं होगा। इसके बाद दोनों आरोपियों ने महिला को अपने सोने के कंगन उतारकर उन्हें सौंपने के लिये राजी कर लिया।
आरोपियों ने महिला को आश्वस्त किया था कि चूंकि आगे खतरा है लिहाजा वे उनके सोने के कंगन कागज में ठीक से लपेट कर उन्हें दे देंगे। आरोपियों में से जब एक कागज में आभूषण लपेट रहा था उसी समय दूसरा आरोपी कोठारी से बातचीत कर उनका ध्यान भटकाता रहा। इसके बाद उन्होंने कागज में लपेटकर आभूषण महिला को लौटा दिये। लेकिन कोठारी को लगा कि वजन कुछ कम है और इसलिये वह चीख-पुकार मचाने लगी। उसी समय वहां से गुजर रही एक पुलिस वैन ने तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी और ठगी के कई सारे मामले दर्ज हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






