विदेशी नंबर मिले अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो के iPhone में

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो से उत्तर प्रदेश SIT, STF और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए.

फ़रवरी 19, 2023 - 20:22
 0  26
विदेशी नंबर मिले अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो के iPhone में

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस पूछताछ जारी है. दोनों से दूसरे दिन 8 घंटे तक पूछताछ चली. पूछताछ की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई.  

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए. पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली.  

दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थीं. चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. 

माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद थे. इस मामले के बाद अब उन्हें उत्तर प्रदेश की कासंगज जेल भेज दिया गया है. 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow