पाकिस्तान से छिन गई एशिया कप की मेजबानी, भारत ने दिखा दी उसकी औकात
पाकिस्तान में होने वाले इसी साल एशिया कप को लेकर एक बड़े बदलाव की घोषणा जल्द की जा सकती है। बीसीसीआई की सूत्रों के मुताबिक एशिया कप अब किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है।
पाकिस्तान से एशिया कप 2023 की मेजबानी लगभग छीनती हुई दिख रही है। इसी साल पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाना है, जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसी धाकड़ टीमें हिस्सा लेगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप में हिस्सा लेने से साफ इंकार कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच टकराव जारी था। वहीं अब बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप को यूएई या फिर कतर में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अगर पाकिस्तान से एशिया की मेजबानी हटती है तो ना सिर्फ उसे आर्थिक नुकसान को झेलना होगा बल्कि विश्व मंच पर एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि क्रिकेट खेलने के लिए पाकिस्तान एक सुरक्षित जगह नहीं है।
पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलने की घोषणा के बाद भारत को पीसीबी ने वनडे विश्व कप को लेकर धमकी थी। वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत के पास जो इसी साल खेला जाना है। ऐसे में पाकिस्तान ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है वह भी वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।
हालांकि एक खबर आई थी कि पाकिस्तानी टीम भारत की जगह बांग्लादेश में अपने वनडे विश्व कप के मुकाबले खेलना चाहती है, लेकिन आईसीसी ने इस खबर का पूरी तरह से खंडित कर दिया और साफ तौर से यह बात कह दी कि वनडे विश्व कप के सभी मुकाबले भारत में ही अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?