शराब घोटाले से उठेगा पर्दा? केजरीवाल की मंत्री आतिशी आज 12.30 बजे करेंगी बड़ा खुलासा
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने शराब घोटाले को लेकर आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं।

दिल्ली में हुए तथाकथित शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच लगातार जारी है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जहां इस मामले में जेल में बंद हैं तो वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ हो चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी भी बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में सफाई देने में लगी है। इसी क्रम में एक बार फिर से दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने 12.30 बजे प्रेस वार्ता करने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया है कि आज वह शराब घोटाले मामले में बड़ा खुलासा करने जा रही हैं।
आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दोपहर 12.30 बजे, मैं शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करने वाली हूं। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस रिट्वीट करते हुए लिखा कि तथाकथित शराब घोटाला क्या है? इसका असली सच क्या है?
तथाकथित शराब घोटाला क्या है? इसका असली सच क्या है? ज़रूर देखें… https://t.co/LucGXV2P2Y — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






