अयोध्या के संत ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहने को कहा
राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिला है। इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत का बयान आया है।
अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के एक संत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मंदिर में रहने के लिए कहा है। राहुल गांधी को संसद सदस्य के तौर पर आवंटित घर खाली करने का नोटिस मिला है। इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत ज्ञान दास की प्रतिष्ठित गद्दी के उत्तराधिकारी संजय दास ने मंदिर परिसर में रहने की पेशकश की है।
दरअसल, पिछले महीने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में एक पत्र जारी किया। मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 2 साल की सजा सुनाई। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की सभा में मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था- सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?