मनोज पांडेय और स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक दूसरे से बनाई दूरी, सपा में गुटबाजी
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार विधानसभा स्थित अपने कांशीराम कॉलेज में अखिलेश यादव से कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करवाया तो वहीं ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय, स्वामी प्रसाद मौर्या के कार्यक्रम में शामिल नही हुए
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव स्थानीय निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले रायबरेली पहुंचे हैं. सपा अध्यक्ष की कोशिशें रायबरेली में सफल होती नजर आ रही है. दरअसल, अखिलेश यादव ने रायबरेली में पहुंचकर कांशीराम की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कांशीराम के अनुयायी अब हमारे साथ है. लेकिन, इसी बीच रायबरेली में समाजवादी पार्टी की गुटबाजी खुल कर सामने आ गई है. रायबरेली दौरे पर अखिलेश यादव ने सपा में गुटबाजी के सवाल को टाल दिया, उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी का सफर लम्बा है.
दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार विधानसभा स्थित अपने कांशीराम कॉलेज में अखिलेश यादव से कांशीराम की मूर्ति का अनावरण करवाया और जनसभा की. वहीं ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय, स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में शामिल न होकर तिखट्टा मुसल्ला गांव में धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया.
मनोज पांडेय के कार्यक्रम में शामिल होकर अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमले किए. स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले मनोज पांडेय ने अखिलेश के स्वागत कार्यक्रम के नाम पर अलग आयोजन किया. वहीं, अखिलेश यादव के रायबरेली दौरे से पहले जिले में लगी होर्डिंग्स भी पार्टी में चल रही गुटबाजी का संदेश देती नजर आई.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?