फुटपाथ पर बैठे शख्स पर पेशाब करते दिखा BJP नेता, लगाया गया NSA

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.

जुलाई 4, 2023 - 23:15
 0  35
फुटपाथ पर बैठे शख्स पर पेशाब करते दिखा BJP नेता, लगाया गया NSA

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नशे की हालत में एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर एक शख्स पेशाब कर रहा है. आरोपी युवक की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है. वो बीजेपी का नेता है. साथ ही वो बीजेपी के एक विधायक का प्रतिनिधि भी रह चुका है.  बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 9 दिन पहले का है. सीधी जिले के कुबरी बाजार मैं मानसिक रूप से विक्षिप्त यह व्यक्ति बैठा हुआ था जहां प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि अपराधी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन की तरफ से आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने की प्रक्रिया चल रही है.

पूरे घटनाक्रम पर रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला ने कहा है कि वायरल वीडियो हमलोगों के संज्ञान में आया है. आरोपी और पीड़ित दोनों ही एक ही गांव के हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है साथ ही एनएसए लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है. 

पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सीधी जिले से एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है. आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है.

आरोप है कि पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है. इस घटना ने पूरे मध्यप्रदेश को शर्मसार कर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए. 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow