Ajit Agarkar ने ली चेतन शर्मा की जगह, BCCI ने की नए चीफ सेलेक्‍टर की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नए चीफ सेलेक्‍टर के पद पर नियुक्‍त किया है। क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्‍यों ने सर्वसम्‍मित से अजीत अगरकर के नाम पर मुहर लगाई है।

जुलाई 4, 2023 - 23:08
 0  21
Ajit Agarkar ने ली चेतन शर्मा की जगह, BCCI ने की नए चीफ सेलेक्‍टर की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को नए चीफ सेलेक्‍टर के पद पर नियुक्‍त किया है। क्रिकेट सलाहकार समिति के तीन सदस्‍यों ने सर्वसम्‍मित से अजीत अगरकर के नाम पर मुहर लगाई है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया के जरिये अगरकर के चयन समिति के चेयरमैन बनने की जानकारी दी।

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बना दिया है। बीसीसीआई ने मंगलवार की रात को अजीत अगरकर के सेलेक्टर बनने का एलान किया। हालांकि, बोर्ड ने अगरकर को चीफ बनाने की तैयारी पहले से ही कर ली थी। अजीत इस पद की रेस में सबसे आगे चल रहे थे। कई दिनों से उनके चीफ सेलेक्टर बनने की अटकलें लगाई जा रही थी। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है।

पिछले 5 महीनों से टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर का पद खाली था। चेतन शर्मा के बाद उनकी जगह शिव सुंदर दास को इंटरिम सेलेक्टर बनाया गया था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow