मंत्री जी को महिला नेता को हाफ पैंट में देखने की चाहत

बिहार के मंत्री और बेलागंज के विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बीती 1 जुलाई को रामपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी बेलागंज के धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज है।

जुलाई 4, 2023 - 23:00
 0  21
मंत्री जी को महिला नेता को हाफ पैंट में देखने की चाहत

बीते माह गया जिले के फतेहपुर व टनकुप्पा प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री ने अपने भाषण में बेलागंज की एक महिला जिला पार्षद के बारे में टिप्पणी की थी, जिसमें मंत्री ने पार्षद को हाफ पेंट में देखने की बात कही थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।

सके बाद जिला पार्षदों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी को बीते माह ज्ञापन सौंपा था और कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद से ही यह मामला समय-समय पर तूल पकड़ता जा रहा है। यह मामला अभी उच्च न्यायालय में भी चल रहा है।

सूबे के सहकारिता मंत्री और बेलागंज के विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बीती 1 जुलाई को रामपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी बेलागंज के धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज है। धनवंत को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

धनवंत सिंह राठौर ने बीते दिनों वीडियो वायरल कर कहा था कि जो व्यक्ति डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव की गर्दन काट कर लाएगा, उसे 11 करोड़ रुपए दिये जाएंगे। इसके बाद मंत्री ने उनके खिलाफ प्राथमिकी कराई है।

इस मामले में आरोपित धनवंत सिंह राठौर को पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि आरोपित को गया लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री द्वारा रामपुर थाने में बीते दिनों प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में विशेष टीम गठित की थी।

टीम में रहे पुलिस पदाधिकारी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटना पहुंचे। पटना पुलिस की मदद से कंकड़बाग में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow