अमित शाह से इतनी नफरत करते हैं नीतीश, MLC को गृह मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने पर लगा दी क्लास
सोमवार को महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक में नीतीश कुमार पूरे तेवर में दिखे। बताया जा रहा है कि बैठक में नीतीश कुमार आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर उखड़े-उखड़े नजर आए। बीजेपी नेता अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर सुनील सिंह की भी क्लास लगाई।
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया। बीजेपी 'नौकरी के बदले जमीन' लेने संबंधी घोटाले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र दायर किए जाने के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। दूसरी ओर महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में नीतीश कुमार आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह पर भड़क गए। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ फोटो खिंचवाने पर भड़क गए। खबर है कि नीतीश कुमार के आरोपों पर सुनील सिंह भी भड़क गए और खड़े होकर जवाब देने लगे। बताया जा रहा है कि हालात इतने बिगड़ गए कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीच बचाव करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश कुमार सिर्फ आरजेडी MLC सुनील सिंह पर ही नहीं, कांग्रेस और खुद की पार्टी के कुछ विधायकों पर भी नाराज दिखे। इस दौरान नीतीश कुमार बीजेपी नेता अमित शाह के साथ तस्वीर खिंचवाने को लेकर सुनील सिंह की क्लास लगाई। हालांकि इस दौरान सुनील सिंह भी तीखे तेवर से नीतीश कुमार को जवाब देते नजर आए। स्थिति बिगड़ता देख तेजस्वी यादव को आगे आना पड़ा। तेजस्वी यादव ने मामले को संभाला और एमएलसी सुनील सिंह को शांत कराया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?