'तुम भी SDM ज्योति मौर्या की तरह मुझे धोखा दोगी', ये कहकर बिहार में पति ने पत्नी की छुड़वा दी पढ़ाई
यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला सामने आने के बाद बिहार के पतियों में भी हड़कंप मचा है। ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की बीपीएससी की तैयारी ही बंद करवा दी।
जब से सोशल मीडिया पर यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या की खबर वायरल हुई है, उसके बाद से पतियों में अजीब घबराहट है। कई जगहों से ये खबर वायरल होने लगी कि पति पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा रहे हैं। हालांकि फैक्ट चेक में कुछ खबरें गलत भी निकलीं। लेकिन बिहार में ये खबर सही निकल गई। ये मामला बक्सर का है, जहां पत्नी को पढ़ा रहे पति में ये डर बैठ गया कि वो भी उसे यूपी वाली SDM ज्योति मौर्या की तरह धोखा दे देगी। इसके बाद पति ने पत्नी की पढ़ाई ही छुड़वा दी। लेकिन पत्नी भी कहां कम थी, वो सीधे थाने पहुंच गई और कानून से गुहार लगा दी।
बक्सर में एक पति ने अपनी पत्नी की पढ़ाई पर रोक लगा दी। उसे शक हो गया कि पत्नी उसे भी ज्योति मौर्या की तरह धोखा दे देगी। पढ़ाई पर रोक के बाद नाराज पत्नी थाने पहुंच गई। महिला का कहना है कि उसका पति उसे 10 सालों से पढ़ा रहा था। यूपी की ज्योति मौर्या की खबर सुनने के बाद अचानक उसने पढ़ाई रुकवा दी। इसके बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इसमें पुलिस उसकी मदद करे। बता दें कि महिला BPSC की तैयारी कर रही है। पति-पत्नी की इस नोकझोंक को देखकर थाने में तैनात अधिकारी से लेकर सिपाही तक दंग रह गए। इसकी चर्चा पूरे मुरार ही नहीं बल्कि बक्सर जिले और बिहार में होनी शुरू हो गई है।
पुलिस ने भी महिला के पति को थाने में बुलाकर समझाया और कहा कि सभी महिलाएं एक जैसी नहीं होती हैं। पुलिस ने उसे पत्नी को पढ़ाने का आदेश दिया ताकि वह पढ़ लिख कर योग्य बन सके। हालांकि महिला के पति पिंटू सिंह ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। इसलिए वह अपनी पत्नी को BPSC की तैयारी कराने में सक्षम नहीं है। इसलिए भी वो अपनी पत्नी को पढ़ाई को बंद करा रहे हैं। इसको लेकर थाने पर काफी देर तक गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में थाने में तैनात थानेदार और पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर थाने से विदा किया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?