तेजस्वी यादव को झटका, CBI के सामने 25 मार्च को पेशी

दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव को झटका, CBI के सामने 25 मार्च को पेशी

मार्च 16, 2023 - 12:57
 0  31
तेजस्वी  यादव को झटका, CBI के सामने 25 मार्च को पेशी

नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें अदालत से तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। अब तेजस्वी को सीबीआई के सामने 25 मार्च को पेश होना होगा। तेजस्वी यादव ने सीबीआई के समन पर रोक लगाने की याचिका दायर की, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई।

तेजस्वी यादव पेशी के लिए तलब

कोर्ट ने पेशी के समन पर रोक लगाने वाली तेजस्वी की मांग को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दी है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया है। पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सुबह 10.30 बजे दिल्ली के सीबीआई मुख्यालय पर पहुंचना होगा।

वकील ने बताया था गिरफ्तारी का डर

तेजस्वी ने यह याचिका सीबीआई की तरफ से पेशी के लिए तीन समन मिलने के बाद दायर की थी। जिस पर कोर्ट में डिप्टी सीएम के वकील ने कहा कि तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश हुए तो गिरफ्तार होंगे। जिस पर सीबीआई ने कहा कि इस समय उनको गिरफ्तार करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि वह पेश हो, क्योंकि दस्तावेज दिखाने हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी से उद्देश्य पूरा नहीं होंगे।

तेजस्वी ने दी थी ये दलील

दरअसल, सीबीआई के समन के विरोध में तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं। राज्य में बजट सेशन है। मुझे उसमें हिस्सा लेना है। मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। फिर भी मुझे यहां एक दिन के लिए आने के लिए कहा जा रहा है। इन सबके अलावा तेजस्वी यादव ने भरोसा देते हुए कहा कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए तैयार है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow