महबूबा मुफ्ती ने की शिव मंदिर में पूजा, भड़के उलेमा, भाजपा ने बताया 'नौटंकी'
महबूबा मुफ्ती ने की शिव मंदिर में पूजा, भड़के उलेमा, भाजपा ने बताया 'नौटंकी'
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वजह इस बार उनका कोई तीखा बयान नहीं बल्कि महादेव की पूजा है, जिसकी वजह से कुछ कट्टरपंथी इस्लामिक लोग उन पर भड़क गए हैं। दरअसल कश्मीर की पूर्व सीएम ने अपने पूंछ जिले के दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की थी और शिवलिंग पर जल चढ़ाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद देवबंद के उलेमा उनपर भड़क गए और इसे इस्लाम के खिलाफ बता दिया है।
मजहब के खिलाफ मुफ्ती का काम
देवबंद के उलेमा असम कासमी ने तल्ख शब्दों में कहा कि 'मुफ्ती ने जो कुछ भी किया है वो मजहब के खिलाफ है,उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।' जहां उलेमाओं का ये रिएक्शन है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मुफ्ती की इस पूजा को 'नौटंकी' करार दिया है।
ये सिर्फ मुफ्ती की नौटंकी है: भाजपा
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि 'मुफ्ती की ओर से जो पूजा की गई है वो सिर्फ नौटंकी है, जब वो सरकार में थीं तो उन्होंने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था और आज वो मंदिर में पूजा कर रही हैं, ये केवल उनकी ओर किया जा रहा है एक नाटक मात्र है।'
यशपाल शर्मा ने करवाया था मंदिर का निर्माण
आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने जिस मंदिर में पूजा की, उसका निर्माण पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने करवाया था। मंदिर के अंदर उनकी प्रतिमा भी लगी है। फिलहाल पूजा के कारण महबूबा इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कुछ खास बातें
- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है।
- कश्मीर में वो महिलाओं का सशक्त चेहरा रही हैं, हालांकि उन्हें सियासत के गुण अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद से सीखे थे।
- अपने पिता के जाने के बाद से वो जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की कमान संभाल रही हैं।
- साल 2016 से 2018 तक महबूबा मुफ्ती कश्मीर की मुख्यमंत्री रहीं,उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई थी।
- लेकिन साल 2018 में उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया और आज वो भाजपा की धुर विरोधी में से एक हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?