दिल्ली शराब नीति केस में आज ED के सामने फिर पेश होंगी BRS नेता के कविता

दिल्ली शराब नीति केस में आज ED के सामने फिर पेश होंगी BRS नेता के कविता

मार्च 16, 2023 - 11:56
 0  37
दिल्ली शराब नीति केस में आज ED के सामने फिर पेश होंगी BRS नेता के कविता

दिल्ली की शराब नीति केस में आज BRS नेता के कविता से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ करेंगी। इससे पहले 11 मार्च को भी के कविता ने ईडी अधिकारियों ने पांच घंटे से अधिक समय की पूछताछ की थी।

दिल्ली की शराब नीति केस में आज का दिन अहम है। आज इस केस में ईडी तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ करेंगी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता इससे पहले 11 मार्च को ED दफ्तर में पेश हुई थी। जहां उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। आज के कविता की दूसरी पेशी है। के कविता की पहली पेशी के दौरान उनका सामना हैदराबाद के शराब व्यवसायी अरुण पिल्लई से हुआ, जिन्होंने दिल्ली की शराब नीति पॉलिसी में दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया था। आरोप है कि अरुण पिल्लई ने शराब नीति में बदलाव के लिए आप नेताओं को 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। जिसका उपयोग गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान किया गया था। पिल्लई ने कहा है कि वह कविता का सहयोगी था।

आज बुच्ची बाबू से के कविता का हो सकता है आमना-सामना-

इससे पहले ईडी ने बुधवार को बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया। ईडी सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावनाएं हैं कि केंद्रीय एजेंसी गुरुवार को कविता का बुच्ची बाबू से आमना-सामना करा सकती है। के कविता की दूसरी पेशी को लेकर उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि 11 मार्च को पेशी के दौरान तेलंगाना हाउस में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।
इधर बीआरएस नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जांच में शामिल होने से पहले, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता राष्ट्रीय राजधानी में अपने घर पर एक प्रेस वार्ता भी करेंगी। इस प्रेस कॉफ्रेंस में के कविता शराब नीति केस में अपनी दलीलें दे सकती है। इधर ईडी सूत्रों ने बताया कि एक महिला उप निदेशक स्तर की अधिकारी पीएमएलए की धारा 50 के तहत अपनी गवाही दर्ज करेगी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow