जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन
बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। इलाके की सघन तलाशी की जा रही है। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12.15 बजे बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग की. बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया. इलाके की सघन तलाशी की जा रही है. यह जानकारी बीएसएफ ने दी है.
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रात करीब 12.15 बजे बीएसएफ ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। इलाके की सघन तलाशी की जा रही है। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है।
आपको बता दें, इससे पहले फरवरी में पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी ड्रोन को जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर खदेड़ दिया था। बीएसएफ ने बताया था कि 8 फरवरी की रात करीब 9.40 बजे पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को गोलीबारी कर खदेड़ा दिया गया था।
J&K | A drone returned to Pakistan after BSF troops fired towards a blinking light that was observed at around 12.15 am on the International border in Ramgarh, Samba District. The area is being searched thoroughly: BSF — ANI (@ANI) April 1, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?