सासाराम में धारा-144 लागू होने के गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा कर दिया गया रद्द

बिहार के सासाराम और नालंदा में बवाल के बीच गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है. सासाराम में धारा-144 लागू होने के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की पुष्टि की.

अप्रैल 1, 2023 - 12:40
 0  37
सासाराम में धारा-144 लागू होने के गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा कर दिया गया रद्द

बिहार के सासाराम और नालंदा में बवाल के बीच गृहमंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है. सासाराम में धारा-144 लागू होने और इंटरनेट बैन होने के कारण बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस बात की पुष्टि की. सम्राट चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह केवल नवादा की जनसभा को संबोधित करेंगे. सासाराम का दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह शनिवार शाम को राजधानी पटना पहुंचने वाले हैं. उनका पटना और नवादा में होना वाला कार्यक्रम नहीं स्थगित किया गया है. केवल सासाराम में होने वाला कार्यक्रम स्थगित किया गया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख ने गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में हिंसक झड़पें हुई हैं. वहां पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. धारा 144 भी लागू है. इसी को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.

2 अप्रैल को सम्राट अशोक की जयंती पर सासाराम में होने वाला कार्यक्रम बीजेपी के लिए काफी अहम था. इस कार्यक्रम में खुद गृहमंत्री अमित शाह पहुंचने वाले थे. रेलवे ग्राउंड में उनकी जनसभा भी होती. लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्यक्रम काफी अहम था. बीजेपी नेताओं ने इसके लिए जोरशोर से तैयारी भी की थी, लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द हो गया.

बता दें कि बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान नालंदा, सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसक घटनाएं हुईं. शोभा यात्रा के दौरान सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से पथराव और आगजनी होने लगी. तनाव को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई. इसी तरह नालांदा में भी शोभा यात्रा के दौरान पथराव और आगजनी की घटना हुई.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow