इमरान की गिरफ्तारी के बाद बवाल से India LOC पर भी अलर्ट
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में उनके समर्थन में उग्र विरोध हो रहा है। कई जगहों पर आगजनी की सूचना है। हालात की गंभीरता को भांपते हुए भारत अलर्ट मोड में है।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उपद्रव के मद्देनजर India Pakistan की परिस्थियों पर करीबी नजर रख रहा है। पड़ोसी मुल्क के हालात को देखते हुए भारत की डिफेंस फोर्स अलर्ट मोड में है। LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सतर्कता रक्षा सूत्र ने बताया कि भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अरेस्ट करने के बाद उनकी पार्टी- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने रेडियो दफ्तर को आग के हवाले कर दिया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट से हुई गिरफ्तारी इसके अलावा आक्रोशित लोगों के आर्मी दफ्तर में घुसने की भी खबर सामने आई है। बता दें कि इमरान खान को एक यूनिवर्सिटी से जुड़े अल कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेशी के बाद अरेस्ट किया गया है।
पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान की राजनीति में बेहद पॉपुलर नेता हैं। गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के रेंजर्स इमरान खान को टॉर्चर कर रहे हैं। अल कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान पर करोड़ों रुपये की जमीन यूनिवर्सिटी को गलत तरीके से देने के आरोप लगे हैं। बिजनेसमैन मलिक रियाज के बयान के बाद इमरान खान सवालों के घेरे में आ गए।
मलिक का आरोप है कि अरबों रुपये की जमीन हड़पने के लिए इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बेगम ने उन्हें डराया धमकाया। इस मामले में ऑडियो लीक की रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं। ऑडियो लीक में दावा किया गया है कि बिजनेसमैन मलिक और उनकी बेटी के बीच बात हो रही है। इस ऑडियो में इमरान की बीवी बुशरा कथित तौर पर मलिक की बेटी से पांच कैरेट वाली डायमंड रिंग की डिमांड करती हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?