सरकार ने लॉन्च किया नया मोबाइल एप mPassport Police App अब पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन होगा आसान
विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए mPassport Police App की मदद से पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन करने में समय की भी बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार, एप की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा।
सरकार ने पासपोर्ट के लिए पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया मोबाइल एप 'एम पासपोर्ट पुलिस एप' लॉन्च कर दिया है। विदेश मंत्रालय द्वारा लॉन्च किए गए इस एप की मदद से पासपोर्ट का पुलिस वेरिफिकेशन करने में समय की भी बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार, एप की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम कर देगा। यानी अब पांच दिन में ही पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकेगा।
अब जल्दी पूरी हो सकेगी पासपोर्ट प्रक्रिया
दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक दुबे के अनुसार, एप और डिवाइस की मदद से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को दस दिनों तक कम किया जा सकता है। पहले इस प्रक्रिया में 15 दिन का समय लगता था, जिसे अब 5 दिन में ही किया जा सकेगा। साथ ही पासपोर्ट प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी।
पेपरलेस होगी प्रक्रिया
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट जारी करने के पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को कारगर और तेज करने के लिए एमपासपोर्ट पुलिस एप पेश किया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 फरवरी को को सुरक्षाबल स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट भी समर्पित किए। विदेश मंत्रालय के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के अनुसार, ये डिवाइस अब पुलिस वेरिफिकेशन और जमा रिपोर्ट की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने में सक्षम होंगे।
अमित शाह ने भी किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसे लेकर गुरुवार को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "पासपोर्ट के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। डिजिटल वेरिफिकेशन होने से समय की बचत के साथ-साथ जांच में पारदर्शिता आएगी। आज उठाये गये ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी द्वारा स्थापित पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं।"
पासपोर्ट के त्वरित वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण किया। डिजिटल वेरिफिकेशन होने से समय की बचत के साथ-साथ जाँच में पारदर्शिता आएगी।
आज उठाये गये ये कदम स्मार्ट पुलिसिंग के लिए मोदी जी द्वारा स्थापित पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास हैं। pic.twitter.com/mf7AMj3YyA — Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?