गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- 'मैंने राहुल गांधी के कारण कांग्रेस छोड़ी, अब सोनिया की नहीं चलती'

गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- 'मैंने राहुल गांधी के कारण कांग्रेस छोड़ी, अब सोनिया की नहीं चलती'

अप्रैल 5, 2023 - 23:17
 0  42
गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- 'मैंने राहुल गांधी के कारण कांग्रेस छोड़ी, अब सोनिया की नहीं चलती'

गुलाम नबी आजाद की आत्मकथा 'आजाद' का बुधवार को राजधानी दिल्ली में विमोचन हो गया। आजाद की इस किताब में भारतीय राजनीति के कई राज और रोचक किस्से होंगे। इस किताब की कहानी तो बाद में लेकिन आज इसके विमोचन के मौके पर गुलाम नबी आजाद ने जो कहा उसे जानिए। दशकों तक कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल जब कांग्रेस को छोड़ा था, तब कई तरह भी बातें हुई थी। आज जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ने का कारण खुद ही बता दिया है। गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में अपनी किताब आजाद के विमोचन के मौके पर कहा कि राहुल गांधी ही कारण हैं, जिसकी वजह से आज वो कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं है।
आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी ने पार्टी के लिए बहुत कड़ी मेहनत की। अगर राहुल उनके मुकाबले 150 वा हिस्सा भी मेहनत कर लेते तो कांग्रेस पार्टी कुछ और होती। एक राजनितिक दल अपनी मर्जी के अनुसार नहीं चल सकती। मैंने कांग्रेस से बनने वाले सभी प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया।

सोनिया गांधी की चलती तो मैं पार्टी से बाहर नहीं होताः गुलाम नबी-

वहीं क्या राहुल गांधी ही कारण की आज गुलाम नबी आजाद कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं है। उन्होंने इसके जवाब में कहा हां ये सच है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में सोनिया गांधी की चलती तो मैं पार्टी के बाहर ही नहीं होता। न ही अब मल्लिकार्जुन खडगे कोई बड़ा निर्णय ले पाने में सक्षम हैं। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर कमेंट पर करते हुए कहा, मैं 24 कैरेट कांग्रेसी हूं और वो 18 कैरेट हैं।


मोदी ने कभी बदले की भावना नहीं रखीः गुलाम नबी-

आजाद ने अपनी किताब में पीएम मोदी की भी तारीफ की हैं आजाद ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री के साथ क्या किया, और उन्होंने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया। इसका श्रेय मोदी को दिया जाना चाहिए। वे बड़े त्यागी हैं। गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी को उदार बताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर मैंने उनका कई बार विरोध किया। मैंने उन्हें धारा 370, सीएए और हिजाब के मुद्दे पर भी नहीं बख्शा। लेकिन मोदी ने कभी भी बदले की भावना नहीं रखी। वो हमेशा एक दिल वाले राजनेता की तरह पेश आए।

राजनीति में कोई भी हमेशा दोस्त और दुश्मन नहीं होता-

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे रिश्तों और बीजेपी से अपनी पार्टी के गठबंधन पर विमोचन के मौके पर आजाद ने कहा, कोई भी अनटचेबल नहीं है। ये कानून भी गलत है। राजनीति में कोई भी हमेशा दोस्त और हमेशा दुश्मन नहीं होता। मैं हार्ड कोर क्षेत्रीय पार्टी का नेता नहीं हूं। मैंने हमेशा राष्ट्रीय पार्टी के लिए राजनीति की है।

आजाद की किताब में 55 सालों का राजनीतिक अनुभव-

आजाद ने इस पुस्तक में अपने 55 सालों के राजनीतिक अनुभवों का जिक्र किया है। राजनीतिक और वैचारिक संघर्ष को लेकर जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी किताब में सलमान खुर्शीद को पर भी निशाना साधा है। आजाद के मुताबिक, सलमान ने जी-23 में उनके रोल पर सवाल उठाए थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow