पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद PM मोदी से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद PM मोदी से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

अप्रैल 5, 2023 - 23:11
 0  35
पद्मश्री अवार्ड मिलने के बाद PM मोदी से बोले शाह रशीद अहमद कादरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने बुधवार को 53 पद्म पुरस्कार (Padma Awards) विजेताओं को सम्मानित किया. इस दौरान कर्नाटक के बीदर के शाह रशीद अहमद कादरी को भी राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया. अवार्ड मिलने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी विजेताओं से मिल रहे थे तब वह शाह रशीद अहमद कादरी के पास भी गए. शाह रशीद अहमद कादरी (Shah Rasheed Ahmed Quadari VIDEO) ने पीएम मोदी (PM Modi) से कहा कि उन्हें लगता था कि UPA सरकार में उन्हें पद्म सम्मान मिलेगा, लेकिन लगातार कोशिशों के बाद भी ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा कि जब BJP की सरकार आई तब तो उन्होंने इसकी उम्मीद ही छोड़ दी थी. लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया. शाह रशीद की इस बात पर प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कुराने लगे.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow