'जेल देखने की चाहत इसलिए पी शराब'
बिहार के किशनगंज में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक शराब इसलिए पिया क्योंकि उसे जेल देखना था। उसने अपनी चाहत को पूरा करने के लिए बंगाल जाकर शराब पिया। नशे में उत्पाद विभाग की टीम ने उसे पकड़ा और जुर्माना देकर जाने को कहा, लेकिन वह जेल भेजे जाने की जिद्द करने लगा।
बंगाल से शराब पीकर लौट रहे राजकुमार यादव को चेकपोस्ट से उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया। आमतौर पर उत्पाद अधिनियम के तहत पहली बार शराब पी कर पकड़े जाने के बाद जुर्माने का प्रावधान है। जुर्माना अदा करने के बाद आरोपी को छोड़ दिया जाता है। गिरफ्तार होने के बाद राजकुमार अधिकारियों से जेल भेजे जाने की जिद्द करने लगा। वह किसी भी कीमत जुर्माना देकर बाहर नहीं आना चहता था।
राजकुमार ने उत्पाद अधिकारियों को बताया कि वह जेल देखना चाहता है और इसी मौके की तलाश में था। इसलिए वह जुर्माना नहीं भरेगा। उत्पाद विभाग के अधिकारी भी उसकी इस अजीबोगरीब मांग पर हतप्रभ हो गए। अधिकारियों और जवानों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो अपनी जिद्द पर अड़ा रहा। अंत में विभाग ने उसकी इच्छा को पूरा करते हुए मेडिकल जांच करवाए जाने के बाद उसे जेल भेज दिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?