नाली के पानी से बनाया जाएगा मिथेन गैस, कंपनियां शुरू करेंगी काम
झांसी के उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र की कंपनी एम 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड मीथेन गैस उत्पादन का प्लांट झांसी में स्थापित करने जा रही है. इससे एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
झांसी में जल्द ही नालियों से मीथेन गैस निकालने का काम शुरु किया जायेगा. झांसी में महाराष्ट्र की एक कंपनी नालियों से मीथेन गैस निकालने की फैक्ट्री लगाने जा रही है. कंपनी 45 करोड रुपए की लागत से प्लांट लगाएगी. प्लांट लगाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में जगह की खोज की जा रही है. नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले नालों के गंदे पानी से अब मीथेन गैस बनाई जाएगी. यहां से बनी गैस ईंधन के रूप में इस्तेमाल की जाएगी.
नालों में बहने वाले गंदे पानी में 60 से 70% मीथेन गैस मौजूद होती है. इस गैस का उपयोग इंधन के रूप में किया जाता है. अन्य ईंधन की तुलना में यह गैस सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल होती है. कंपनी द्वारा बनने वाली गैस की आपूर्ति इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड को की जाएगी. इसके लिए कंपनी ने ऑयल कॉरपोरेशन से करार कर लिया है. जल्द ही फैक्ट्री यहां लगेगी और काम शुरू हो जाएगा.
उद्योग विभाग द्वारा कंपनी को फैक्ट्री के लिए जमीन दिलवाने और उसे लगाने में मदद की जा रही है. झांसी के उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने बताया कि महाराष्ट्र की कंपनी एम 3 फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड मीथेन गैस उत्पादन का प्लांट झांसी में स्थापित करने जा रही है. इससे एक तरफ जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?