ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार जीता महिला टी20 विश्व कप, छठी बार चैंपियन बना

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 6:30 को यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया|

फ़रवरी 26, 2023 - 22:05
 0  22
ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार जीता महिला टी20 विश्व कप, छठी बार चैंपियन बना

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को पांच रन से पराजित किया था. साउथ अफ्रीकी टीम की नजरें पहली बार खिताब जीतकर इतिहास बनाने पर थीं, जो संभव नहीं हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी एवं कुल मिलाकर छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

भारतीय समयानुसार शाम 6:30 को यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया| 4 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब से मजह एक कदम की दूरी पर है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें 6 में साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी है। 3 मैच रद्द हो गए हैं। केपटाउन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार का चैंपियन है और लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। साउथ अफ्रीका पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। केपटाउन पर साउथ अफ्रीका का सक्सेस रेट 62.5% है।

ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 157 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह छह विकेट पर 137 रन ही बना पाई. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर लौरा वोलवार्ड ने 48 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. बाकी की बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट, एश्ले गार्डनर, जेस जोनासेन और डार्सी ब्राउन को एक-एक विकेट मिला.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow