कब्रिस्तान में दफनाने से किया मना तो डिवाइडर के बीच में बनाई कब्र
थाना खरखोदा पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है और कब्रिस्तान में दफनाने से किसने मना किया जांच के बाद उन लोगो पर कार्यवाही की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में मेरठ के थाना खरखोदा क्षेत्र में काशीराम कालोनी में एक परिवार में तीन माह की बच्ची का बीमारी के चलते मृत्यु हुई थी। देर रात कब्रिस्तान में बच्ची को दफनाने से मना करने पर बीच सड़क डिवाइडर पर ही उसकी कब्र बना डाली। पुलिस को सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट के आदेश पर शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मेरठ हापुड़ रोड पर थाना खरखोदा क्षेत्र की काशीराम कालोनी में एक मजदूरी करने वाले परिवार की टीम माह की बच्ची काफी बीमार चल रही थी। काफी इलाज करवाने पर भी बच्ची बच ना सकी और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार टूट चुका था उन्होंने पास ही एक कब्रिस्तान में बच्ची के शव को लेकर दफनाने की कोशिश करी लेकिन कुछ दबंग लोगो ने उसे दफनाने नही दिया ऐसे में परिवार को कुछ नही सुझा और उन्होंने बीच सड़क बने डिवाइडर में ही गहरा गड्ढा खोद कर उसमे बच्ची को दफना दिया।
सुबह सड़क के बीच डिवाइडर पर कब्र देख लोगो में कानाफूसी शुरू हुई पता चला देर रात एक बच्ची को दफनाया गया है तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी तब मजिस्ट्रेट के आदेश पर डिवाइडर को खोद कर मासूम का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






