दिनदहाड़े महिला अधिवक्ता की गोलियों से भूनकर हत्या
मेरठ में दिनदहाड़े एक महिला अधिवक्ता को उसके घर के बाहर गोलियों से भून दिया गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में लिया है। वहीं मृतिका का पति से विवाद की बात भी सामने आई है।
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दिन निकले बेखौफ हमलावरों ने दूध लेकर वापस लौट रही महिला अधिवक्ता को गोलियों से भून डाला। जिससे महिला अधिवक्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वकीलों ने कचहरी में कामकाज ठप करते हुए जमकर हंगामा किया। एसएसपी से मिलकर पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। हत्या के पीछे महिला और उसके पति के बीच चल रहे विवाद की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक टीपी नगर क्षेत्र में शेखो पेट्रोल पंप के पीछे स्थित न्यू मेवला कॉलोनी में रहने वाली अंजली गर्ग पेशे से अधिवक्ता थीं। अंजली मेरठ कचहरी में ही प्रैक्टिस करती थीं। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अंजली दूध लेकर वापस लौट रही थीं। इसी दौरान घर की चौखट पर पहुंचते ही बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर अंजली की हत्या कर दी। सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा।
वहीं आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो अंजली का खून से लथपथ शव पड़ा देख हड़कंप मच गया। जानकारी के बाद टीपी नगर पुलिस सहित आनन-फानन में आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया। कचहरी में शोक सभा करने के बाद मेरठ बार एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों वकील एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?