ब्यूटी पार्लर में महिला का बदला ऐसा लुक, खुद का बच्चा भी देखकर रोने लगा
ब्यूटी पार्लर में किसी का लुक किस हद तक बदल सकता है, इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

ब्यूटी पार्लर...कमाल की जगह है...सगाई हो, शादी हो, बर्थडे या फिर किसी भी तरह की पार्टी में जाना हो...महिलाओं की तैयारी में सबसे पहली बुकिंग यहीं होती है। सबसे अलग और सबसे खूबसूरत दिखने की ख्वाहिश अगर कोई पूरी कर सकता है, तो वो है ब्यूटी पार्लर। लेकिन, कई बार इसी ब्यूटी पार्लर में कुछ ऐसा हो जाता है कि संभालना मुश्किल हो जाता है।
कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ, जो ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर जब अपने बच्चे के पास आई तो वो पहचान ही नहीं पाया कि वही उसकी मां है। महिला ने बार-बार यकीन दिलाया...महिला के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी लोगों ने भी बच्चे को समझाया, लेकिन बच्चा मानने को तैयार ही नहीं हुआ कि वो महिला उसकी मां है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही एक महिला ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर अपने बेटे के पास आती है, वो रोना शुरू कर देता है। महिला समझाती है कि बेटा मैं ही मम्मी हूं, लेकिन बच्चा नहीं मानता। काफी देर तक बच्चे की मान मनौव्वल का दौर चलता है और आखिर में जब महिला उसे अपनी गोद में लेकर समझाती है, तब जाकर बच्चे को यकीन होता है और उसके आंसू रुकते हैं।
पार्लर वालों से निवेदन है कि बस इतना ही मेकअप करें कि बच्चे पहचान सके ???? pic.twitter.com/kKPapUzBWE — Hasna Zaroori Hai ???????? (@HasnaZarooriHai) June 6, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






