एमपी चुनाव से पहले क्या बढ़ेगी दिग्विजय सिंह की मुसीबतें?
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ शॉपिंग मॉल निर्माण में गड़बड़ियों का मामला जल्द खोला जाएगा.
मध्यप्रदेश की भाजपा इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधवार को कहा कि नियम-कायदों को कथित रूप से परे रखकर इंदौर में एक शॉपिंग मॉल के निर्माण को मंजूरी प्रदान किए जाने के उस मामले को जल्द खोला जाएगा जिसमें मौजूदा राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को वर्ष 2014 में सीबीआई ने 'क्लीन चिट' दे दी थी.
सूबे में सत्तारूढ़ भाजपा के संगठन के प्रमुख ने ऐसे वक्त यह बात कही है, जब इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप दिनों-दिन तेज हो रहे हैं. शर्मा ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'चिंता मत कीजिए. इंदौर के शापिंग मॉल ट्रेजर आईलैंड के निर्माण के जिस मामले में सिंह को क्लीन चिट मिल गई थी, वह मामला जल्दी खुलेगा. जल्द ही सबके सामने आएगा कि इस मामले में उन्हें क्लीन चिट कैसे मिल गई?'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?