अस्पताल से गाजावासियों का ईंधन-पानी और ऑक्सीजन खत्म कर रहा हमास
आईडीएफ ने फिर दावा किया है कि गाजा के शिफा अस्पताल के नीचे हमास के मुख्यालय चलते हैं, जहां से सीधे हमले हो रहे हैं. IDF ने हमास पर लोगों का ईंधन-पानी खत्म करने का आरोप लगाया है.
इजरायल के साथ जंग में शामिल चरमपंथी संगठन हमास को लेकर इजरायली सेना ने बड़ा दावा किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि हमास के आतंकी मुख्यालय अस्पताल के नीचे (अंडर ग्राउंड) से चल रहे हैं. आईडीएफ ने दावा किया है कि हमास संगठन लोगों की जरूरत की चीजें इस्तेमाल मे ला रहा है और उन्हें अपने आतंकी मंसूबे के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
आईडीएफ के एक अधिकारी ने गाजा के ऊर्जा क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर बात की. अधिकारी ने कहा, ''जिनके कनेक्शन हैं वो गैस स्टेशन पर जाते हैं क्योंकि वहां ईंधन है लेकिन हमास के लोग ईंधन कंटेनर लाते हैं और कनेक्शन का इस्तेमाल करके उसे भरते हैं."
अधिकारी ने दावा किया कि हमास के आतंकी ही अस्पताल चलाते हैं. उन्होंने कहा, ''उनके (हमास) पास गैस स्टेशन के लिए डीजल है, उनके पास कम से कम दस लाख लीटर है जो अगले गुरुवार तक पर्याप्त हो सकता है."
अधिकारी ने कहा, ''मुझे यकीन है कि उनके पास (अंडरग्राउंड) कम से कम आधा मिलियन (5 लाख) लीटर डीजल है."
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने शुक्रवार को कहा था हमास के संचालन का मुख्य आधार गाजा शहर में शिफा अस्पताल के नीचे है. मीडिया से बात करते हुए आईडीएफ के प्रवक्ता ने कहा था कि गाजा में सबसे बड़े अस्पताल शिफा के नीचे हमास के कई अंडरग्राउंड कॉम्प्लेक्स हैं, जिसका इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ सीधे हमले के लिए हो रहा है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी हमास के खिलाफ ऐसे ही आरोप लगाए थे. नेतन्याहू ने अपनो X हैंडल से लिखा था, ''हमास-आईएसआईएस बीमार हैं. उन्होंने आतंकवाद के लिए अस्पतालों को अपने मुख्यालय में बदल दिया है.
आईडीएफ ने शनिवार को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक ऑडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, ''शिफा अस्पताल के नीचे हमास का आतंकी मुख्यालय गाजावासियों और कर्मचारियों की ईंधन, ऑक्सीजन, पानी और बिजली जैसी जरूरी चीजें खत्म कर रहा है और उनका इस्तेमाल आतंकवाद के लिए कर रहा है.''
Hamas’ terrorist headquarters under the Shifa hospital is draining the necessities—fuel, oxygen, water and electricity—from the Gazans and staff and using them for terrorism. pic.twitter.com/LKCu0WILvd — Israel Defense Forces (@IDF) October 28, 2023
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?