PCB ने की इंडियन फैंस की शिकायत, पठान का जवाब:कहा- पेशावर में पाकिस्तानी दर्शकों ने मुझे कील मारी थी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने भारत-बांग्लादेश मैच मे कॉमेंट्री के दौरान कहा, 'पेशावर में मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने मुझ पर कील फेंकी थी। जो सीधे मेरी आंख के नीचे आ लगी, कील मेरी आंख में भी जा सकती थी।'

अक्टूबर 20, 2023 - 00:13
 0  17
PCB ने की इंडियन फैंस की शिकायत, पठान का जवाब:कहा- पेशावर में पाकिस्तानी दर्शकों ने मुझे कील मारी थी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने भारत-बांग्लादेश मैच मे कॉमेंट्री के दौरान कहा, 'पेशावर में मैच के दौरान पाकिस्तानी फैंस ने मुझ पर कील फेंकी थी। जो सीधे मेरी आंख के नीचे आ लगी, कील मेरी आंख में भी जा सकती थी।'

इरफान ने आगे कहा कि पाकिस्तान बोर्ड भारतीय दर्शकों की शिकायत करने से पहले खुद पर भी ध्यान रखें। दरअसल, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाक मैच के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के सामने धार्मिक नारे लगाए थे। इसकी शिकायत PCB ने ICC से की थी लेकिन इस शिकायत को खारिज कर दिया गया।

इरफान पठान ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, 'पेशावर में मैं पाकिस्तान के सामने बेहतरीन परफॉर्म कर रहा था, तभी स्टैंड्स में से किसी ने मुझे कील मारी, जो मेरी आंख के नीचे लगी। मैच 10 मिनट तक रुका रहा, लेकिन हमने उस बात को बड़ा नहीं बनाया था। उसके बाद हमने ये डिसाइड किया कि अच्छा मैच चल रहा है, चलने देते हैं।

हमने फैंस के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा। क्योंकि हम जानते थे, अगर फैंस पर ध्यान दिया तो फोकस मैच से हट जाएगा और हम अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। वो कील मेरी आंख में जा सकती थी, लेकिन हमने आज तक उस पर बात नहीं की।'

PCB ने 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच में शामिल हुए दर्शकों की शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से की थी। पाक बोर्ड ने कहा था कि उनके खिलाड़ी जब पवेलियन लौट रहे थे तब कुछ दर्शकों ने धार्मिक नारे लगाए। जो खिलाड़ियों की भावनाओं को आहत करने वाले थे। हालांकि ICC ने PCB की शिकायत पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उस दिन मौजूद दर्शकों पर कोई एक्शन नहीं लिया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow