हीरानंदानी महुआ मोइत्रा का ईमेल यूज करता था, कबूल किया- TMC सांसद ने PM मोदी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की

अब बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को एक चिट्ठी लिखी है, इसमें बताया कि उनके पास महुआ का लोकसभा का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था।

अक्टूबर 20, 2023 - 00:00
 0  22
हीरानंदानी महुआ मोइत्रा का ईमेल यूज करता था, कबूल किया- TMC सांसद ने PM मोदी की छवि बिगाड़ने की कोशिश की

अब बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को एक चिट्ठी लिखी है, इसमें बताया कि उनके पास महुआ का लोकसभा का लॉगिन आईडी और पासवर्ड था। इससे वे खुद ही महुआ की तरफ से सवाल डाल देते थे। हीरानंदानी का रियल एस्टेट और एनर्जी का कारोबार है।

हीरानंदानी का यह भी कहना है कि महुआ मोइत्रा ने संसद में गौतम अडाणी पर इसलिए आरोप लगाए, ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ सकें। हीरानंदानी ने दस्तखत के साथ एक हलफनामा जारी किया है। 

दरअसल, झारखंड के गोड्‌डा से भाजपा सांसद निशिकांत ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर को एक लेटर लिखा। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मोइत्रा को सदन में सवाल पूछने के लिए हीरानंदानी से गिफ्ट और कैश मिला है। इसके बाद मामले को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने एथिक्स कमेटी में भेज दिया।

हीरानंदानी का दावा है कि महुआ उनसे लग्जरी आइटम्स की डिमांड किया करती थीं। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली के महुआ के बंगले के रेनोवेशन के लिए मदद की और छुटि्टयों में उनकी यात्राओं पर पैसे खर्च किए। इतना ही नहीं, देश-दुनिया के हिस्सों में ट्रैवल के दौरान लॉजिस्टिकल मदद भी मुहैया कराई।

हीरानंदानी ने कहा कि मैं महुआ से 2017 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान मिला था। उस वक्त वे विधायक थीं। बीते सालों में हम नजदीकी दोस्त हो गए। मैंने विपक्षी दलों की सरकार वाले राज्यों में बिजनेस फैलाने की इच्छा जताई थी। महुआ बहुत महत्वाकांक्षी थीं और वे राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती थीं। उन्हें उनके दोस्तों ने सलाह दी थी कि देश में मशहूर होने का सबसे अच्छा संभावित तरीका है- मोदी पर निशाना साधा जाए।

'हालांकि पीएम मोदी की जबर्दस्त इमेज है और वे किसी को भी नीतियों, सरकार और खुद पर निशाना साधने का मौका नहीं देते। तब महुआ ने सोचा कि अब मोदी पर हमला करने का एक ही तरीका है- गौतम अडाणी और उनकी कंपनियों पर निशाना साधा जाए।'

हीरानंदानी का दावा है कि मैंने उन्हें अडाणी को लेकर सदन में पूछने के लिए सवाल दिए। उन्होंने वही सवाल संसद में पूछे और इसकी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इस प्रतिक्रिया से महुआ बेहद खुश थीं। इसके बाद महुआ ने मुझसे अडाणी पर सवाल करने के लिए मदद मांगी। उन्होंने मुझे अपनी सांसद की ईमेल आईडी शेयर की, ताकि मैं डॉयरेक्ट उनकी तरफ से सवाल पोस्ट कर सकूं।

महुआ मोइत्रा को सुचेता दलाल, शार्दुल श्रॉफ और पल्लवी श्रॉफ जैसे अन्य लोगों से मदद मिल रही थी। वे सभी अडाणी और उनकी कंपनी से जुड़ी अनवैरिफाइड जानकारियां देते थे। इस मामले में कांग्रेस नेता भी उनका साथ दे रहे थे। ये सभी फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी जैसे मीडिया संस्थानों के पत्रकारों से संपर्क में थे और अडाणी के बारे में अधूरी जानकारी लेते थे। फिर इसको अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उठाते थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow