CBI ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पर 5 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप, केस किया दर्ज

दिल्ली शराब नीति केस में CBI की जांच में पता चला कि ED के सीनियर अफसरों के नाम पर कुछ लोग पैसा वसूल रहे थे। बिरेंदर पाल सिंह, अमन ढल का पिता है, जिसे केस में ED और CBI दोनों ने गिरफ्तार किया था।

अगस्त 29, 2023 - 00:32
 0  22
CBI ने ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पर 5 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप, केस किया दर्ज

CBI ने सोमवार (28 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री समेत 6 अन्य अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी लोगों पर दिल्ली शराब नीति मामले में एक आरोपी से मदद के नाम पर 5 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक- पवन खत्री का नॉर्थ-ईस्ट में तबादला कर दिया गया है।

FIR के मुताबिक, आरोपियों में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री, नितेश कोहर (अपर डिवीजन क्लर्क), दीपक सांगवान (एअर इंडिया कर्मचारी), अमनदीप सिंह ढल, बिरेंदर पाल सिंह, प्रवीण कुमार वत्स (चार्टर्ड अकाउंटेंट) और विक्रमादित्य (क्लेरिजेज होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के CEO) शामिल हैं।

दिल्ली शराब नीति केस में CBI की जांच में पता चला कि ED के सीनियर अफसरों के नाम पर कुछ लोग पैसा वसूल रहे थे। बिरेंदर पाल सिंह, अमन ढल का पिता है, जिसे केस में ED और CBI दोनों ने गिरफ्तार किया था।

मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कई लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि अमन ढल और बिरेंदर पाल सिंह ने प्रवीण वत्स को ED से मदद की एवज में 5 करोड़ दिए थे।

प्रवीण वत्स ने बताया कि दीपक सांगवान (एअर इंडिया का असिस्टेंट जनरल मैनेजर) ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह शराब नीति केस में अमन ढल के लिए मदद दिलवा देगा, जिससे अमन की गिरफ्तारी नहीं होगी। ऐसा कहकर दीपक ने कुछ पैसे लिए थे। दीपक ने प्रवीण को पवन खत्री (2022 में ED के असिस्टेंट डायरेक्टर) से मिलवाया था।

दीपक के भरोसे पर प्रवीण ने अमन से 3 करोड़ लिए थे। ये रकम दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच 50-50 लाख की 6 किस्तों में दी गई थी। अमन ने ये पैसे अपने एक आदमी से प्रवीण के घर भिजवाए थे। CBI की जांच के दौरान प्रवीण के घर से 2.19 करोड़ कैश बरामद किया गया।

इसके अलावा, दीपक सांगवान के घर से 6 जनवरी की 99 पेज की सप्लीमेंट्री प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन मिली थी। इससे दीपक के सीनियर ED अफसरों के नाम पर पैसे लेने का पता चला था। बाकी के दस्तावेज ED के असिस्टेंट डायरेक्टर पवन खत्री के घर पर मिले थे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow